गाजीपुर। थाना मरदह पुलिस व स्वाट टीम द्वारा 145 ग्राम अवैध हेरोईन (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख रूपये) के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। आपको बताते चले, कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह मय हमराह क्षेत्र मे मौजूद थे। इसी बीच जनपद की स्वाट टीम के उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा मय हमराह थाना मरदह क्षेत्र में भ्रमणशील थे, तभी मुखबिर ने सूचना दिया, कि एक व्यक्ति गाजीपुर से आकर ग्राम दुर्खुशी के पास नीले रंग के बैग में मादक पदार्थ हेरोईन छुपाकर ले जा रहा है, तथा उसे बेचने की फिराक में है। तभी मौके पर उक्त व्यक्ति को घेर-घार कर पुलिस ने पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया, तो उसने अपना नाम इन्द्रजीत उर्फ विधायक पुत्र भोला राम निवासी ग्राम दुर्खुशी थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र 28 वर्ष बताया तथा उसके पास से 145 ग्राम अवैध हेरोईन (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 30 लाख रूपये ) बरामद हुआ। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 206/2024 धारा 8/21 एन0 डी0 पी0 एस0 एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर