विज्ञापन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

0
6
  • आजमगढ़ अहरौला क्षेत्र के पाकड़पुर गांव स्थित केआरडी इंटर कालेज में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल छात्र छात्राओं की प्रतिभा को देख मंत्रमुग्ध हो गए।के आर डी इंटर कालेज में हर वर्ष एक जनवरी को छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है,जिसमे ये अपनी प्रतिभा को लोगो के सामने प्रदर्शित करते है।प्रदर्शनी ने इस बार कक्षा 12 के छात्र अश्वनी मौर्य ने तोप, कक्षा 12 की छात्रा नव्यता मौर्य भूतापी ऊर्जा,ज्योति गोल्डी कक्षा 11 ने हृदय,नीरज विश्वकर्मा कक्षा 9सोलर पैनल,संदीप यादव कक्षा 12 ने प्लाज्मोडियम का जीवन चक्र,राज मौर्य कक्षा 12 ने ट्रांसफार्मर,रेणु गुप्ता और अंशिका कक्षा 10 ने ज्वालामुखी का जीवन्त प्रदर्शन किया।जिसे लोग मंत्रमुग्ध हो कर देखते रहे।अवलोकन के उपरांत थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की प्रतिभा को देखने का सौभाग्य पहली बार मिला है।जिस तरह से छात्रों ने विज्ञान के अविष्कारों को प्रदर्शित किया है वह अतुलनीय है।उन्होंने आगे कहा कि बच्चे इसी तरह से मेहनत कर के देश और समाज का नाम ऊंचा करते रहे हमारी शुभकामनाएं इन बच्चो के साथ है।
    इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश श्रीवास्तव,प्रदीप यादव,पुष्पेंद्र यादव बांकेलाल सिंह,संतोष सिंह बबलू,जय प्रकाश सिंह,आदि रहे।अंत में संस्था के प्रशासनिक अधिकारी अमित कुमार सिंह ने सभी का आभार प्रगट किया
  • फूलपुर संवाददाता की रिपोर्ट
In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

11 + 13 =