भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग महिला की हुई मौत

0
4

बरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुर पिलखुआ मे आबादी जमीन को लेकर पड़ोसी जनार्दन यादव व अन्य पर आरोप है कि लौंटन के पशु घर के करकट को तोड़ने लगे दोनों पक्ष में रात में 11:00 बजे में एट पत्थर चले जिसने एक पक्ष से लौट लोटन हुआ कलावती देवी दूसरे पक्ष से आकाश यादव अमित यादव घायल हो गए दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने पर एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया सभी घायलो को इलाज बरदह सीएससी अस्पताल पर कराया गया इलाज के दौरान डॉक्टर ने कलावती को सदर अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया परिजन इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू किया मंगलवार के शाम को डॉक्टर ने कलावती को मृत्यु घोषित कर दिया मृतक के तीन पुत्र हैं

पत्रकार गोसाई की बाजार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

13 + 10 =