गाजीपुर। 14 अगस्त 1947 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यायल द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन आडिटोरियम परिसूचनाजीपुर मे किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुबाष चन्द्र सरोज सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों, स्कूली छात्र/छात्राओं एवं आम नागरिको ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अवलोकन के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने कहा, कि अपनी मातृभूमि के उन बेटे एवं बेटियों को नमन करते है, जिनको भारत विभाजन के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने पड़े थे, ऐसे लोगो की याद मे तथा भारत की वर्तमान और भावी पीढियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गयी यातना एवं वेदना का स्मरण दिलाने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप मे घोषित करने का निर्णय लिया गया है। भारत के लाखों लोगो ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की थी, ऐसे समय पर देश का दो टुकड़ो मे बंट जाने का दर्द आज भी लाखो परिवारो मे एक गहरे जख्म की तरह घर कर गया है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस हमे न सिर्फ भेद-भाव, वैमनस्य एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलायेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर जिला उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र प्रवीण मौर्या, डी0सी0 मनरेगा, परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला पयर्टन सूचना अधिकारी आर के मौर्या, स्कूली छात्र/छात्रायें आम जनमानस उपस्थित रहे।
जयप्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर