अराजक तत्वों ने डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित, ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त

0
17

गाजीपुर। जनपद के कासिमाबाद तहसील अंतर्गत नोहरा थाना के सिऊरीडीह ग्राम पंचायत के मौजा शाहपुर में अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित किए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताते चले, कि डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का दाहिना हाथ, कंधे से टूटा हुआ है। यह खबर गांव वालों को शुक्रवार की सुबह पता चली इस खबर के मिलते ही गांव वालों में आक्रोश ब्याप्त हो गया।और ग्रामीण भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गौतम के नेतृत्व में नई मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए और अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इस घटना की सूचना मिलते ही कासिमाबाद एसडीएम आशुतोष कुमार, क्षेत्राधिकार चोब सिंह, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और नई मूर्ति की स्थापित कराई गई। ग्रामीणों ने बताया, कि इससे पहले भी तीन बार अराजक तत्वों ने मूर्ति को खंडित करने का कार्य कर चुके हैं।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

 

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 − 13 =