अंबेडकर पार्क स्थल के बगल कूड़ाघर बनाए जानें को लेकर ग्रामीणों में रोष, सौंपा खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन

0
65

सुलतानपुर/ विकास खंड अखंड नगर सुलतानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बनगवांडीह अधारतर दलित बस्ती के उत्तर दिशा में चकबंदी के दौरान अंबेडकर पार्क स्थल सुरक्षित जमीन है उसी के बगल ग्राम प्रधान मिथलेश वर्मा पत्नी राजेश वर्मा ने ग्राम सभा की जमीन पर कूड़ाघर बनाए जानें के लिए जमीन चिन्हित कर दिया कूड़ाघर के निर्माण कार्य के लिए जमीन की समतलीकरण कार्य करने पर ग्रामीणों के संज्ञान में जब आया कि ग्राम प्रधान द्वारा अंबेडकर पार्क के बगल में कूड़ाघर बनेगा तो लोगों में काफी आक्रोश आ गया। कूड़ाघर के विषय में ग्रामीणों ने जब ग्राम प्रधान से बात किया तो ग्राम प्रधान का कहना है कि और कही जमीन ही नहीं है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की काफी जमीन खाली पड़ी है ग्राम प्रधान अंबेडकर पार्क स्थल से कही अन्यत्र स्थान पर कूड़ाघर के लिए जमीन उपलब्ध कराए।इस संबंध में ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर मामले को संज्ञान में लेकर अंबेडकर पार्क स्थल और आबादी से कहीं दूर कूड़ाघर के लिए ग्राम समाज की जमीन चिन्हित करा कर कूड़ाघर का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाया।ग्रामीणों का कहना है कि अगर अंबेडकर पार्क स्थल के बगल कूड़ाघर बनेगा तो भविष्य में गांव से निकलने वाले कचरे को यहां डाला जायेगा तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। भविष्य में इस पार्क में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों मे कूड़ा घर बन जाने से हम लोगों का जनजीवन प्रभावित होगा। इस संबंध में हम लोग खंड विकास अधिकारी अखंड नगर को ज्ञापन सौंपा है जिससे मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही हो सके और कूड़ाघर यहां न बन कर अन्यत्र कहीं बनाया जाय।सवाल यह हैं कि खंड विकास अधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में ले कर क्या निर्णय निकल कर आता है।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 + 14 =