जौनपुर – सदर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह का टिकट काटे जाने से नाराज सदर विधानसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी एवं ज़िला उपाध्यक्ष सलीम खान ने आज पार्टी के सभी पद से इस्तीफा देते हुए बसपा से किनारा कर लिया है।
सलीम खान ने कहा कि आज बहुजन समाज पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता बसपा सुप्रीमो मायावती जी को गुमराह कर गलत फैसला लेने पर मजबूर कर रहे हैं जिसके चलते पार्टी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सलीम खान ने बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और इस बार जब पार्टी ने उन्हें पुनः प्रत्याशी बनाया तो उन्होंने पार्टी से ही किनारा कर लिया है ।सलीम खान ने कहा कि फिलहाल वह अभी किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे और समय आने पर अपने लोगों से बातचीत करने के बाद अगला निर्णय लेंगे ।सलीम खान ने कहा कि बीते 15 वर्षों से मैंने पार्टी के लिए जो कार्य किया उससे आज किनारा करते हुए मन तो बहुत दुख दुखी है पर ऐसा निर्णय हमको लेना पड़ रहा है। फिलहाल इस निर्णय के बाद से अब क्या प्रभाव पड़ेगा।