अनियंत्रित कार गिरी खाई में जिसमें सवार लोग हुए घायल

0
22

कादीपुर/ कादीपुर कोतवाली के पुलिस चौकी मुड़िला बाजार के पास दोस्तपुर रोड पर नहर के पास अनियंत्रित कार खाई में गिर गई। जिसमें सवार लोगों को हल्की चोटे आई है। गांव वालों की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए ले जाया गया है। जिसकी गाड़ी संख्या UP 32 AE 7119 है। वहा के लोगों ने बताया कि इस कार में दो लोग सवार थे जो कि कही से आ रहे थे कि अनियंत्रित कार जा कर गड्ढे में गिर गई। जिसमें कार में काफी नुकसान हुआ है। और कार पर सवार लोग वही मुडिला बाजार के रहने वाले है जिसकी पहचान कैफ और अमर के रूप में हुई है। दोनों का इलाज चल रहा है। गाड़ी भी मुड़िला बाजार की ही किसी की है जो कि उस गाड़ी की स्थिति काफी खराब हो गई।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × five =