अनियंत्रित कार के टकराने से खम्भे के हुए कई टुकड़े

0
6

 

कादीपुर /सुल्तानपुर जिले के थाना अखंड नगर के अंतर्गत सरस्वती इंटर कालेज उमरी के सामने आज 5 बजे के आस पास अनियंत्रित कार अचानक खंभे से टकरा गई। जिससे खंभे कई टुकड़े हो गए लेकिन कार में बैठे चालक को कुछ हल्की फुल्की चोटे आई है। जिससे खम्भा कई टुकड़ों में हो गया और वहां की बिजली का खंभा टूट गया जिससे गांव वालो की मदद से कार को निकाला गया। कार में काफी नुकसान हुआ है। गांव वालों की मदद से जेसीबी के द्वारा कार और खंबे अलग अलग जगह पर रखा गया। जिससे और किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली हैं।

अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen + 3 =