गाजीपुर। मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत तीन उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी की होनहार छात्रा कुमारी अंजली राजभर को एक दिन के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी बनाया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमवन्त कुमार ने अंजली राजभर को खण्ड शिक्षा अधिकारी के कर्तव्य तथा दायित्व से अवगत कराया। एक दिन के लिए खण्डशिक्षा अधिकारी बनी अंजली राजभर ने बताया कि, मै शासन के इस कदम से अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं, तथा मैं बड़ी प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हूँ। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ0 सन्तोष कुशवाहा ने कहा, कि यह बडे़ गौरव की बात है, कि मेरे विद्यालय की होनहार बालिका एवं विद्यालय की गाइड कम्पनी की लीडर कुमारी अंजली राजभर को ब्लाक मनिहारी का खण्ड शिक्षा अधिकारी बनाया गया। अंजली को विद्यालय परिवार भी सर्वसम्मति से एक दिन का प्रधानाध्यापक बना चुका है। एक दिन के खण्ड शिक्षा अधिकारी बनने पर ग्राम प्रधान श्रीराम एवं सभी ग्रामवासी ने प्रसन्नता व्यक्त किया।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर