गाजीपुर। जनपद के दिलदारनगर थाना क्षेत्र की फूली गांव निवासी अंजू यादव ने पीसीएस जे 2022 की परीक्षा में 116वां स्थान पाकर जिले का मान बढ़ाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजू यादव ने लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल राजाजीपुरम से हाई स्कूल वर्ष 2009 में तथा इसी विद्यालय से इंटरमीडिएट की पढ़ाई 2011 में किया। उसके उपरांत् लखनऊ विश्वविद्यालय से इन्होंने एलएलबी, एलएलएम के अलावा पीएचडी की डिग्री भी हासिल की है। इन्होंने जेआरएफ नेट भी किया है।पिछली बार पीसीएस जे की परीक्षा में साक्षात्कार में पहुंचकर कुछ ही अंकों से इनका चयन नहीं हो पाया। इस बार पीसीएस जे की परीक्षा में उन्होंने प्रदेश स्तर पर 116 वां स्थान लाकर जिला तथा क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इनके चयन की सूचना मिलते ही परिजनों तथा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इनके पिता राम अवतार सिंह यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में निरीक्षक के पद पर बरेली जनपद में तैनात हैं। अंजू यादव ने बताया, कि इस कामयाबी के पीछे उनके दादा, दादी और माता गीता देवी का बहुत बड़ा योगदान है। बचपन से ही उनकी माता उनकी शिक्षा को लेकर बहुत ही तत्पर थी खुद कम पढ़ी लिखी होने के बावजूद भी बच्चों की शिक्षा के लिए गांव छोड़कर इनको लेकर लखनऊ रह रही थी। चार भाई बहनों में अंजू यादव सबसे बड़ी है, उनकी छोटी बहन इशिता यादव भी लखनऊ विश्वविद्यालय से ही एलएलएम की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने बताया, कि प्रथम प्रयास में जब उनका चयन नहीं हो पाया तो वह हताश नहीं हुई, और कठिन मेहनत व ज्यादा समय तक पढ़ाई करना प्रारंभ कर दिया वह प्रतिदिन 8 से 9 घंटा तक लाइब्रेरी में पढ़ाई करती थी। तैयारी करने वाले छात्रों को उन्होंने संदेश देते हुए कहा, कि कभी भी असफलता से हार नहीं मानना चाहिए और प्रयास करते रहना चाहिए कामयाबी एक दिन जरूर मिलेगी।
जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर