जलालपुर/अंबेडकरनगर* तहसील मुख्यालय जलालपुर स्थित मुलायम सिंह यादव महिला पीजी कॉलेज जलालपुर में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन हुआ। महाविद्यालय प्रांगण में छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वार्षिक उत्सव का शुभारंभ कालेज प्रबंधक फूलचंद यादव व प्राचार्य डॉ कपूर कुमार पांडे ने फीता काटकर किया तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रचलित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा डाँस व एकल गीत प्रस्तुत किया गया। महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर मुस्कान गुप्ता का भाषण साक्षी पटेल का गीत व अनन्या दुबे द्वारा अंग्रेजी भाषण काफी सराहनीय रहा। वही छात्रा सना कौसर द्वारा प्रस्तुत विदाई गीत पर श्रोताओं की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम का संचालन कालेज के शिक्षक नियाज त सिद्दीकी द्वारा किया गया। इसी कड़ी में कालेज प्रबंधक नेअपने संबोधन में छात्रों को जीवन में शिक्षा और अनुशासन के बल पर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। प्राचार्य डॉक्टर कपूर कुमार ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला अंत में कालेज के बी0ए0 ,बी0एस0सी,एम0 ए0अंतिम वर्ष की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संपत्ति देवी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती कलावती देवी व मास्टर अरशद कमाल को विशेष सम्मान दिया गया कॉलेज की वरिष्ट शिक्षिका हसन बालों सावित्री मौर्या हर्षिता गुप्ता एवं फातमा नेहा खातून व कालेज के शिक्षक व कर्मचारियों ने शुभम यादव व प्रदीप यादव की आज के कार्यक्रम में अहम भूमिका रही।इस अवसर पर देवेंद्र नाथ यादव, पारसनाथ,मोहम्मद यासिर,हसन असगर आदि उपस्थित रहे।
मुलायम सिंह यादव महिला पी0जी0 कॉलेज जलालपुर में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन
In