श्रीमती राजदेई बालिका इण्टर कॉलेज बेहराभारी अखंड नगर में मनाया गया वार्षिकोत्सव

0
79

अखंड नगर /सुल्तानपुर _

राजदेई बालिका इण्टर कॉलेज बेहराभारी अखंड नगर सुल्तानपुर में वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें राजदेई बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”, नशा मुक्ति, आदि नाटक का मंचन कर समाज में जागृति लाने का काम किया गया। समाज में फैली बेटियों के प्रति गंदी सोच जैसे कन्या भ्रूणहत्या, बेटी और बेटे में अंतर, दोनों को समान शिक्षा न देना आदि कुरीतियों पर कुठाराघात करते हुए समाज को जागरूक करने का काम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई ।क्षेत्र के कई विद्यालयों के अध्यापक, अध्यापिकाएं तथा अभिभावक भारी संख्या में मौजूद रहे। तमाम विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी देखकर के कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य किया ।विद्यालय की प्रिंसिपल श्रद्धेया मायावती वर्मा ,मैनेजर श्रद्धेया कंचन वर्मा अध्यापक श्रद्धेय कृष्ण देव मौर्य, आशुतोष पटेल ,राजेंद्र प्रसाद वर्मा, राजेश वर्मा ,राहुल प्रजापति, उमाशंकर गौतम,अमित पाल, शारदा विश्वकर्मा, शांति वर्मा, मंजू वर्मा, आदि तमाम लोगों ने बालिकाओं को हर विषय पर शिक्षित कर उनको मंचन के कार्य के लिए प्रशिक्षित कर प्रस्तुत किया। बालिकाओं के द्वारा राष्ट्रीय गीत ,स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, ब्रज गीत के साथ-साथ अन्य प्रकार के भी कार्यक्रम कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम की प्रस्तुति विद्यालय की बालिकाएं अंचला, कुसुम ,आरुषि ,रागिनी, सलोनी, शालू ,शालिनी ,चांदनी, मिनी ,गायत्री, संध्या ,हर्षिता, लक्ष्मी, रेशमा , रंजना ,आराध्या, सौम्या, सविता ,रूबी , रोली, अंतिमा आदि बालिकाओं ने भाग लेकर के समाज को जागृत करने का काम किया।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five + four =