सुलतानपुर/अंबेडकर नगर जिले के विकास खंड जलालपुर अंर्तगत ग्राम पंचायत रामपुर दूबे धौरुआ में स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर बुद्ध विहार संस्थान का 14 अक्टूबर 2023 को प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया । इस कार्यक्रम के आयोजक इंजीनियर कृष्णचंद्र भारतीय से खास बातचीत से पता चला कि 14अक्टूबर सन 1956 के दिन डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने अपने लगभग 10 लाख अनुयाइयों के साथ महाराष्ट्र के नागपुर दीक्षा भूमि में बौद्ध धम्म की दीक्षा लेकर भारत के इतिहास में बहुजनों के स्वर्णिम युग का प्रारंभ किया था ।इसलिए आज ही के दिन पिछले वर्ष 14अक्टूबर 2022 को इस बुद्ध विहार का उद्दघाटन किया गया था। इस लिए आज एक वर्ष पूर्ण होने पर अशोक धम्म विजयदशमी और बौद्ध धम्म दीक्षा दिवस के अवसर पर वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया है और ऐसा हर वर्ष किया जाता रहेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य धम्मउपदेशक पूज्य भिक्खू धम्म रक्षित अलीगढ़, धम्म उपदेशक पूज्य भिक्खू धम्मदीप दिल्ली, भंते भीमसेन अंबेडकर नगर, भंते गंधसार अंबेडकर नगर, पूज्य भंते श्रमण रतन, पूज्य भंते संघरतन और मुख्य अतिथि के रूप में डा. मिलिन्द राज आनंद असिस्टेंट प्रोफेसर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे डाक्टर गंगा राम गौतम, लल्लन प्रसाद अम्बे., बिन्दु गौतम आजमगढ़, राम सरन (अमन) सुल्तानपुरी, विनोद महायान आजमगढ़, बौद्धाचार्य आर पी टंडन, अंबेडकरनगर एवम् बहुजन मिशन गायिका मालती राव जी इस कार्यक्रम में शामिल होकर उपासक उपासिकाओं का आनंद एवम् उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र मे मेधावियों को उपहार प्रदान कर छात्र छात्राओं का मान एवम् सम्मान किया गया ।तथा विधवा एवम् निराश्रित महिलाओं को वस्त्र दान किया गया।
के मास न्यूज क्राइम ब्यूरो सुलतानपुर