सार्वजनिक जनता जूनियर हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

0
3

 

जौनपुर- सुईथा कला ब्लॉक के अंतर्गत अरसिया बाजार स्थित सार्वजनिक जनता जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक रामबदन यादव के नेतृत्व में आयोजित इस भव्य समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

समारोह के मुख्य अतिथि मल्हनी विधानसभा के विधायक लकी यादव रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि अखंड कुमार यादव और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्यारेलाल मोहन ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके अतिरिक्त सुईथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उमेश तिवारी, खुटहन ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, त्रिभुवन यादव, अरसिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज यादव सहित अन्य सम्मानित अतिथि भी उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण यादव एवं शिक्षकों राम यज्ञ सिंह, सूरज प्रजापति, शैलेंद्र कुमार, अवनीश सिंह, लक्ष्मण राम के मार्गदर्शन में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुतियां

विद्यालय के मंच पर संगीत, नृत्य, नाटक, कविता पाठ और लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां हुईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। देशभक्ति नृत्य “सारे जहां से अच्छा” ने समूचे माहौल में जोश भर दिया, वहीं छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और बाल शिक्षा पर आधारित नाटकों ने जागरूकता का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि का संबोधन

मुख्य अतिथि विधायक लकी यादव ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “शिक्षा ही हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। विद्यार्थी जितना अधिक पढ़ाई पर ध्यान देंगे, उतना ही उज्जवल उनका भविष्य होगा।” उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन की सराहना करते हुए शिक्षा के महत्व पर बल दिया।

विशिष्ट अतिथि अखंड कुमार यादव ने कहा कि “आज के समय में शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है, जिससे हर व्यक्ति अपने जीवन में ऊंचाइयों को छू सकता है।”

खेलकूद और प्रतियोगिताएं

वार्षिक उत्सव के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें 100 मीटर दौड़, कबड्डी, लंबी कूद और चित्रकला प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां शामिल थीं। विजयी छात्रों को सम्मानित कर उनकी प्रतिभा की सराहना की गई।

अतिथियों के प्रेरणादायक विचार

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उमेश तिवारी ने कहा कि “विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए, जिससे उनका संपूर्ण विकास हो सके।”

खुटहन ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव ने कहा कि “हमारा समाज तभी प्रगति करेगा जब शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा। हमें बच्चों को नैतिक शिक्षा भी देनी चाहिए।”

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज यादव ने विद्यालय के शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “यह विद्यालय बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और संस्कार भी सिखा रहा है।”

सम्मान समारोह और समापन

विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षकों, अभिभावकों और विशेष अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रामबदन यादव ने कहा कि “हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है।”

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। इस प्रकार, सार्वजनिक जनता जूनियर हाई स्कूल का वार्षिक उत्सव सफलता और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 + 14 =