सरकारी योजनाओं के विफल होने का एक और नमूना इंदारा से मिशन होते हुए अलीनगर जाने वाला रोड का हाल बेहाल

0
100

जनपद मऊ/ थाना कोपागंज के अंतर्गत इंदारा मिशन से होते हुए जो अलीनगर को रोड जा रहा है बारिश सुखे दिन में भी लोगों को आने जाने में मशक्कत उठानी पड़ रही है क्योंकि रोड इतना टुटा हुआ है कि लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है अगर किसी व्यक्ति को दो पहिया या चार पहिया वाहन से जाना है या किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई हो तो वह सही ढंग से अपने परिवार या मरीज लेकर हॉस्पिटल या अपने रिश्तेदारी में नहीं जा सकता है इसलिए राहगीर  राजू, मोहन, कलपू, त्रिलोकी इत्यादि लोगों ने आला अधिकारियों से निवेदन है किया है इस रास्ते पर ध्यान देने की कृपा करें।

 

कैलाश चंद मऊ

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × 2 =