जनपद मऊ/ थाना कोपागंज के अंतर्गत इंदारा मिशन से होते हुए जो अलीनगर को रोड जा रहा है बारिश सुखे दिन में भी लोगों को आने जाने में मशक्कत उठानी पड़ रही है क्योंकि रोड इतना टुटा हुआ है कि लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है अगर किसी व्यक्ति को दो पहिया या चार पहिया वाहन से जाना है या किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई हो तो वह सही ढंग से अपने परिवार या मरीज लेकर हॉस्पिटल या अपने रिश्तेदारी में नहीं जा सकता है इसलिए राहगीर राजू, मोहन, कलपू, त्रिलोकी इत्यादि लोगों ने आला अधिकारियों से निवेदन है किया है इस रास्ते पर ध्यान देने की कृपा करें।
कैलाश चंद मऊ
In