जलालपुर/अंबेडकरनगर
जिले में आए दिन डाक्टरों की लापरवाही से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रूपये ज्यादा कमाने के चक्कर में नकल छाप डॉक्टर भी आपरेशन करने में पीछे नहीं है। जिसका खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है। स्वास्थ्य महकमा तो चंदे के चक्कर में पूरे जिले में अस्पताल की मंडी लगवा दिया हैं? पीड़िता के प्रसव के बाद अचानक तबियत बिगड़ जानें के बाद पीड़िता को लखनऊ रेफर कर दिया गया जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अकबरपुर रोड जलालपुर स्थित श्यामा मेमोरियल अस्पताल में मंगलवार की शाम वाजिदपुर बहेरवा मुहल्ले की निवासिनी आशू गौड़ लगभग ( 22 ) वर्ष पत्नी राजीव गौड़ को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया। डा ने पहले सामान्य प्रसव कराने की बात कही लेकिन जब दर्द तेज होने लगा तो आपरेशन की सलाह दी और आपरेशन से बेटा पैदा हुआ। दो घण्टे बाद तबियत बिगड़ने लगी और रक्त स्राव शुरू हो गया तो चिकित्सक ने पुनः आपरेशन कक्ष में ले गए थोड़ी देर बाद डा ने मरीज़ की हालत नाज़ुक देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। महिला को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्वास्थ्य महकमा तहसीलदार मौके पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त की। और अस्पताल को सील कर दिया। तथा अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दिया।