एडीओ पंचायत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

0
5

गाजीपुर। जनपद के मरदह ब्लॉक में कार्यरत एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह को जन्म प्रमाण पत्र बनाने के बदले ₹5000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही पूरे ब्लॉक के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पू पासवान ने अपने भतीजे सूरज कुमार का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एडीओ पंचायत से संपर्क किया लेकिन कौशल किशोर सिंह द्वारा लंबे समय तक टालमटोर करने के बाद पप्पू पासवान ने एंटी करप्शन टीम मे शिकायत दर्ज कराई। जिसको संज्ञान मे लेकर, आज शिकायत के आधार पर एडीओ पंचायत कार्यालय में कार्रवाई की गई, और कौशल किशोर सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया और टीम ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मरदह थानाध्यक्ष ने बताया, कि इस मामले की जानकारी है, और एंटी करप्शन टीम ने एडीओ पंचायत को गिरफ्तार कर वाराणसी ले गई है।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen + fifteen =