सुलतानपुर/ 11 अक्टूबर/आज गोमती नदी के सीताकुंड घाट पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री एस सुधा करन द्वारा आगामी दुर्गापूजा/दशहरा में मूर्ति विसर्जन की तैयारियों के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मूर्तियों के विसर्जन हेतु पूर्व से ही गड्ढे बनाए जा चुके हैं,उन्होंने संबंधित को साफ़ सफाई कर विसर्जन से 4 दिन पूर्व गड्डो में पानी भरकर समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौक़े पर उपस्थित नगर पालिका सुल्तानपुर के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द सरोज को घाटों पर, सम्पूर्ण विसर्जन क्षेत्र में समुचित प्रकाश व्यवस्था तथा साफ़ सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही तहसील के समन्वय से घाटों पर पर्याप्त नाविकों तथा नदी के अंदर आगे पानी गहरा है आदि के सम्बंध में संकेतक लगाने के निर्देश दिए गए , जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि या दुर्घटना ना हो।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं समय से पहले सुनिश्चित कर ली जाएगी।
के मास न्यूज सुल्तानपुर