असिस्टेंट डायरेक्टर बन के क्षेत्र का नाम किया रोशन

0
142

सुल्तानपुर/कुड़वार

सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के बहुबरा गांव निवासी रजनीश मिश्रा का खेल मंत्रालय मेंअसिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर चयन हुआ । जिनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल से बेसिक शिक्षा लेकर उन्होंने दिल्ली से बीटेक की डिग्री ली। अब खेल मंत्रालय में उनका सेलेक्शन हुआ है। जिसकी सूचना पाते ही क्षेत्र में काफी खुशी देखने को मिल रही है।
बता दें कि रजनीश मिश्रा ने प्रारंभिक शिक्षा कुड़वार के प्राइमरी स्कूल से पूरी की। उसके बाद उन्होंने हाईस्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षा विद्या मंदिर से हासिल की। वो इसके बाद दिल्ली चले गए। साल 2019 में उन्होंने दिल्ली से बीटेक की डिग्री लिया और इसके बाद से वो S A I की तैयारी में जुट गए। 18 और 20 घंटे के कड़े परिश्रम के बाद आखिरकार उनका सेलेक्शन खेल मंत्रालय के असिटेंट डारेक्टर पद पर हो गया। इसकी खबर जब क्षेत्र में पहुंची तो बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लग गया है। वरिष्ठ पत्रकार के०के०तिवारी जी के दामाद है उन्होंने बताया की रजनीश सुरु से बहुत मेहनत करता था। अब उनको सफलता मिल ही गईl

के मास न्यूज सुलतानपुर

In