निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर अपना दल एस पार्टी की हुई बैठक

0
55

जौनपुर-

अपना दल एस पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय वाजिदपुर में 28 मार्च मंगलवार को जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल की अध्यक्षता में आहूत की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली का पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बूथ गठन, संगठन के विस्तार को लेकर राष्ट्रीय सचिव ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।श्रीमाली ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का यह विशेष उत्तरदायित्व है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के विचारों ,संसद में मजबूती से उठाए गए जनहित के मुद्दों, नीतियों और जन नीतियों को जन -जन तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि पार्टी की उपलब्धियों को आम जनमानस तक पहुंचा कर ही 2024 मिशन को सफल बनाया जा सकता है। संस्थापक यशःकायी स्वर्गीय डा. सोनेलाल पटेल के गरीबों,पिछड़ों,दलितों, वंचित और शोषित वर्ग के उत्थान को लेकर देखे गए सपने को आज साकार कर रही हैं ।इसे आज पूरा देश देख रहा है।

उन्होंने कहा कि जनता के हित के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाली एकमात्र लोकप्रिय और जननेत्री व्यक्तित्व मात्र अनुप्रिया पटेल ही हैं। उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हमारी पार्टी आगामी निकाय चुनाव में अपने सहयोगी दल एनडीए गठबंधन के साथ पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी।यह चुनाव जीतकर 2024 के चुनाव का आगाज हमारी पार्टी करेगी। हमारे कार्यकर्ता पूर्ण रूप से समर्पित होकर पार्टी और देश हित के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूत स्थिति को लेकर विपक्षविपक्षी पार्टियों में हलचल पैदा हो गई है।राष्ट्रीय सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की बढ़ती साख से अन्य पार्टियों के अस्तित्व और भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।संचालन जिला उपाध्यक्ष हरिहर पटेल ने किया मौके पर मान सिंह पटेल, जयप्रकाश पटेल, हरिहर पटेल, रामसमुझ गौतम, राम सिंह लाल मौर्या, संतोष पटेल, राकेश बिंद, संजय यादव ,कमलेश बेन बंसी, देवीदीन यादव, संकटा प्रसाद दुबे, राजकुमार चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

In