मामले की जांच एफटीएफ से कराने की किया अपील

0
12

 

जौनपुर। सिकरारा थाना के खपरहां बाजार के व्यापारी कुंवर चन्द्र गुप्ता के ऊपर हुये जानलेवा हमला और 50 लाख रूपये की रंगदारी के विरोध में व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल की अगुवाई में व्यापारियों का एक दल सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर ज्ञापन दिया। इस मौके पर व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल ने जनपद में सिलसिलेवार आपराधिक घटना का वर्णन करते हुये कहा कि व्यापारी कुंवर चन्द्र गुप्ता के साथ हुई घटना को हुए लगभग एक महीने हो गये। जनपद जौनपुर की पुलिस चीर निद्रा में सोई हुई है। अत: उक्त घटना की जांच एसटीएफ से कराई जाए। ताकि व्यापारियों में कानून में विश्वास कायम रह सके। हम व्यापारी को न्याय दिलाने के लिये कोई भी कोर—कसर बाकी नहीं रखेंगे। अगर पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दिया तो व्यापारी समूह आन्दोलन का रास्ता अपनाते हुये बड़ा निर्णय ले सकता है जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और सरकार की होगी। व्यापारियों के साथ हो रहे अत्याचार लूट की अपराधी घटनाओं को लेकर व्यापारी नेता ने चिन्ता जताते हुये कहा कि व्यापारियों के साथ जितनी भी घटनाएं हो रही हैं, इसके लिये पुलिस ही जिम्मेदार है। व्यापारियों की व्यथा सुनकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री जी से बैठकर इस विषय पर बात करेंगे और व्यापारियों के इस अपील को मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने तथा इसको परिणाम में तब्दील करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अमर चन्द्र गुप्ता, विजय चन्द्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, राजा साहू सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × 1 =