एक ही जनपद एक ही उत्पाद वित्त पोषण हेतु सहायता योजना के लिए करे आवेदन ,आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक ही रहेगी,,

0
16

 

जनपद -म ऊ ——–उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि “एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण हेतु सहायता योजना” अन्तर्गत वर्ष 2024-25 हेतु लक्ष्य प्राप्त हो चुका है, जिसके अन्तर्गत “वस्त्र उत्पाद” हेतु उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में रोजगार हेतु ऋण आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन करने के लिए उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना अनिवार्य है। उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय हेतु 25.00 लाख ऋण तक 25 प्रतिशत मार्जिन मनी (सब्सिडी), 25.00 लाख से 50.00 लाख तक 20 प्रतिशत, 50.00 लाख से 1.50 करोड़ तक 10 प्रतिशत तथा 1.50 करोड़ से ऊपर के ऋण हेतु अधिकतम 20.00 लाख मार्जिन मनी (सब्सिडी) के रूप में देय है, एंव प्रोजेक्ट में स्वंय का अंशदान सामान्य वर्ग के पुरूषों के लिए योजना लागत का 10 प्रतिशत तथा अन्य वर्ग एवं महिलाओं के लिए 5 प्रतिशत लगाना होगा। आवेदन-पत्र केवल वेबसाइड www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आनलाईन भरा जायेगा। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10.07.2024 सांय 5:00 बजे तक है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय-जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, मऊ में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है सूत्र।के मास न्यूज ब्यूरो चीफ म ऊ ,,

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × four =