दोस्त पुर/अखंड नगर। आज दिनांक 29/02/24 को विकास खंड अखंड नगर मे विधायक राजेश गौतम की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान की बैठक को लेकर सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न योजना एवम् कार्यों पर चर्चा बलॉक के अधिकारियों द्वारा किया गया। जिसमें ग्राम विकास, पुष्टाहार, स्वथाथ्य से संबंधित जानकारी, सिंचाई विभाग द्वारा जानकारी, कृषि विभाग द्वारा जानकारी, विभाग से संबंधित जानकारी ब्लॉक सभागार में दिया गया , इस बैठक में राजस्व विभाग और बोरिंग विभाग से संबंधित कोई अधिकारी मौजूद नही थे जो महत्वपूर्ण जानकारी देना था वह विकास खंड अखंड नगर के प्रधान लिपिक जीतू प्रसाद के द्वारा बजट एवम प्रस्ताव को पढ़ कर सबके सामने प्रस्तुत किया गया जिसमे कुल 15करोड़ 40लाख का बजट स्वीकृत किया गया जिसमे मनरेगा के अंतर्गत 11करोड़ 40लाख का, ग्राम पंचायत अंश राज्य वित्त पोषित बिल के 10करोड़ 60लाख, केंद्रीय वित्त पोषित बिल के 1करोड़ 98लाख 40हजार, वर्ष 2024/25के लिए स्वीकृत हुआ। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 279का लक्ष्य और ग्राम प्रधान की सबसे बड़ी योजना 338आवास का लक्ष्य दिया गया। कृषि की सबसे बड़ी योजना पीएम किसान के कुल नए पुराने रजिस्ट्रेशन में 18000किसानों की पुष्टि की गई जिसमें मौजूद विधायक कादीपुर, ब्लॉक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी अखंड नगर , चिकित्सा अधिकारी अखंड नगर सीएससी महोदय, सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान थे। प्रधान नौसाद ने घरौंनी में गलत नाम दर्ज किए जाने , आंगनबाड़ी केन्द्र पर धन का आहरण वा एम डी एम व्यवस्था ठप होने की मुद्दा उठाया गया, प्रधान नारायण पुर के द्वारा ज्ञान मती उपाध्याय ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत उनकी अनुमति के बगैर ढेकेदार द्वारा सड़क खोद दी जाती हैं। प्रधान टिकरी रेखा तिवारी ने अंगान बड़ी केंद्र के खाद्यान्न का सत्यापन किए जाने का मुद्दा उठाया।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर।