ARTO सुल्तानपुर का महेशरगंज में बनाया जायेगा ट्रेनिंग व टेस्टिंग सेंटर

0
1

 

कादीपुर/सुलतानपुर जिले के दूबेपुर विकास खंड के अंतर्गत महेशरगंज में ड्राइविंग लाइसेंस में पारदर्शिता लाने व प्रशिक्षित वाहन चालक तैयार करने के लिए ट्रेनिंग व टेस्टिंग सेंटर बनाया जाएगा। जिसका अनुमानित जमीन करीब 80 बिस्वा चिन्हित की गई है और जिसकी लागत इसको बनाने में सवा तीन करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा। इस सेंटर भवन में दो,चार पहिया के अलावा एचएमवी वाहन प्रशिक्षण के लिए भी ट्रैक बनाया जाएगा. आरआई, ए आर टीओ रूम, क्लास रूम, टूल रूम, सेमुलेटर रूम भी इस सेंटर में होगा. कार्यदाई संस्था मा एंड ए इंडिया सर्विसेज कम्पनी के मैनेजर सर्वेश कुमार ने बताया की 2025 तक सेंटर को तैयार कर शासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा. सेंटर के लिए करीब 80 बिस्वा जमीन ली जा रही है। जिससे जमीन की पैमाईश प्रशासन के राजस्व कर्मी कर रहे हैं।

अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − 13 =