विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन होर्डिंग पोस्टर बैनर हटवाने में जुटा महकमा

0
406

दीदारगंज/आजमगढ़/विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। जिसको लेकर दीदारगंज पुलिस प्रशासन की टीम वाहनों के साथ सक्रिय होकर शनिवार शाम से ही जगह जगह लगी चुनाव प्रचार सामग्री बैनर पोस्टर को जब्‍त करने के साथ ही उसे हटवाने में लग गई है। इसी दौरान थानाध्यक्ष दीदारगंज मदन कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ ग्रामीणांचलों का दौरा कर खंभों और दीवारों पर प्रचार सामग्री को हटाने में सक्रिय दिखे। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना की पुलिस सक्रियता से होर्डिंग, बैनर, गाड़ियों पर लगे पार्टी के झंडे को निकालने तथा प्रचार सामग्री को हटा रही हैं और जल्‍द ही कार्य पूरा हो जाएगा, वहीं जहां शिकायत मिलेगी वहां आवश्‍यक कार्रवाई भी की जाएगी। क्षेत्र के दीदारगंज चौक, कुशलगांव, हुब्बीगंंज, फुलेश, पुष्पनगर, पल्थी आदि जगहों पर लगाये गये बैनर होर्डिंग को पुलिस द्वारा उतरवाए जा रहे हैं

In