बुद्धयान भीम ज्योति समिति के तत्वाधान में आयोजित अशोक धम्म विजयदशमी का कार्यक्रम संपन्न

0
66

सुल्तानपुर/ आपको बता दें की विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध विहार गोठांव आजमगढ़ मे बुद्ध यान भीम ज्योति सेवा समिति के द्वारा अशोक धम्म विजयदशमी मनाई गई।यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कई जिले के उपासक उपासिका अपना बहुमूल्य समय देकर के इस पर्व के बारे में जाना।इस कार्यक्रम में जिन लोगों ने अपनी सहभागिता दिया।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य भिखु संघ तथा विशिष्ट अतीत के रूप में पंडित राहुल सांकृत्यायन जी के सुपौत्र विनोद सांकृत्यायन जी रहे।जिन्होंने भगवान बुद्ध और बाबा साहब एवं सम्राट अशोक के बारे में लोगों को बताया।कार्यक्रम में उपस्थित लोग पूज्य भन्ते मेधांकर जी,भन्ते राजरतन जी,बुध्ध्दीप,धम्मदीप,आकाश, अभयपुत्त,ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद कुमार गौतम जी ने की।

 

के मास न्यूज  सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 − 8 =