आजमगढ़ महिला महाविद्यालय में 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया वही पर देश का तिरंगा झंडा कॉलेज के प्रांगण में लहरा कर पूरे धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक शाहिद खान ने अपने संदेश में बताया कि स्वतंत्रता दिवस देश भर में उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। पूरे देश में आजादी के जश्न को भव्य रूप देने की जोर शोर से मनाया जा रहा है।सभी प्रमुख इमारतों और स्थानों को तिरंगे की रोशनी से बिल्कुल दुल्हन की तरह तैयार किया गया है। इसी तहत् हमारे आजमगढ़ महिला महाविद्यालय में भारतीय ध्वज लहरा कर और मिठाई बांट कर आजादी की 77वीं वर्षगांठ को मनाया गया। प्रिंसिपल धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी का उत्सव हर साल मनाया जाता है ताकि हमारी आज की पीढ़ी के बच्चे या जान सके कि भारत को आजादी दिलाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों को कितने संघर्षों एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। अंग्रेजों की गुलामी से आजादी पाना भारत के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था लेकिन भारतीयों के अथक प्रयासों और दृढ़ निश्चय से देश स्वतंत्र हुआ। सभी देशवासियों के लिए यह गौरव का क्षण होता है जिसे लोग राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर मनाते हैं। इस अवसर पर विवेकनंद सर,हीरा,अंशु यादव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे।
आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के असीलपुर फरिहा
In