बसपा पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न

0
17

जलालपुर/ अंबेडकर नगर बहुजन समाज पार्टी अंबेडकर नगर के तत्वाधान में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता बैठक का आयोजन विधानसभा क्षेत्र जलालपुर मांगुराडिला स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कम्युनिटी हॉल हुआ l बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील सावंत जी एवं संचालन पूर्व सेक्टर प्रभारी तिलकधारी गौतम ने किया l मुख्य अतिथि अयोध्या मंडल के प्रभारी राम विलास भास्कर जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बहुजन महापुरुषों द्वारा सामाज हित में किए गए कार्यों को अपने जीवन शैली में उतार कर समाज को जागरूक करने की जरूरत है अपने महापुरुषों का सपना था की जाति विहीन समाज का निर्माण करना अर्थात समता मूलक समाज की स्थापना करना लेकिन इसके लिए हमें समाज में भाईचारा बनाना होगा समाज को एकजुट करना होगा और अपना खोया हुआ मान सम्मान स्वाभिमान पुना हासिल करने के लिए राजपाट को प्राप्त करना होगा क्योंकि बिखरा हुआ समाज बिखरा हुआ परिवार बादशाह नहीं बन सकता बल्कि दूसरों को बादशाह बन सकता l इसलिए हमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के विचारों पर अमल करना होगा l बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा व शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा, इसलिए हम सभी को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के सिद्धांत पर शिक्षित वनों, संगठित रहो और संघर्ष करो जैसे अनेक विचारों को अपनाना होगा,l इसी तरह मान्यवर कांशीराम साहब के विचारों पर अमल करते हुए उनके कथन हमें राजपाट तो बैलेट पेपर से लेना है परंतु हमें तैयारी बुलेट की रखनी हैl हमें अपने महापुरुषों से उनके किए गए आंदोलन संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए पुनः अपनी खोई हुई सत्ता को प्राप्त कर और माननीया बहन जी के हाथों को मजबूत करना होगा l विशिष्ट अतिथि प्रभारी अंबेडकर नगर डॉक्टर दयाराम राजभर जी व अरविंद गौतम ने भी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में बहुजन समाज पार्टी की नीतियों और री तियों को बताने का काम किया l बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष सुरेश निषाद,पति राज निषाद, उमेश निषाद, अभिषेक पाल, विधानसभा अध्यक्ष राजबहादुर, रमाशंकर शर्मा, राम दरस गौड़, श्रीमती आरती गौतम, रामविलास वर्मा, अनिल वर्मा,संजय कुमार,जगदीश प्रसाद, कबिलास भारती, हरिराम अंबेश, विकास गौड़ सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × 4 =