कहीं बिना कार्य कराए तो कहीं 10 के स्थान पर 47 लोगों की हाजिरी लगाकर सरकारी धन का किया जा रहा है बन्दरबांट 

0
12

भियांव/अम्बेडकरनगर

भियांव ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरी बढ़ाह में तालाब की खुदाई 10 मजदूरों से कराकर 47 मजदूरों की हाजिरी चढ़ाई जा रही है जो ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन का बंदर बांट किया जा रहा है। सिर्फ एक ही फोटो घुमा फिरा कर लगा कर फोटो अपडेट भी कर दी जा रही हैं जो कहीं न कहीं सरकारी धन को अवैध तरीके से निकाला जा रहा है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत चकिया में बिना काम कराए ही रोज 24 मजदूरों की हाजिरी चल रही है और काम कराने की फोटो भी अपलोड कर दी जा रही है। यहां तक कि एक ही फोटो कई ग्राम पंचायत में दिखाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जबकि ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा गया कि कोई कार्य हुआ ही नहीं है। और कार्य कराना दिखाया जा रहा है। फिर हाल ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को जनता व सरकार के सामने लाया जाएगा कितना भ्रष्टाचार किया जा रहा है ये जल्द ही उजागर होगा। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी अंजली भारतीया ने बताया कि जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nineteen − thirteen =