गाजीपुर। भुड़कुड़ा थाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 113/ 2024 धारा 123/351(2)/103(1)/109 बी0एन0एस0 से संबंधित वांछित हत्या का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्ता को किया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्ता अन्नू ने अपनी तीन बच्चीयो को जहर देकर वहां से फरार हो गई। जिसमे से एक की मौत हो गई और दो का इलाज चल रहा था।अभियुक्ता के पति की तहरीर पर भुड़कुड़ा थाना मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने खोज बिन चालू कर दिया, जिसमे काफी मेहनत करने के बाद पुलिस को आज सफलता हाथ लगी है, पुलिस टीम ने आज अभियुक्ता अन्नू पत्नी चेतन निवासी ग्राम बुढ़ानपुर थाना भुडकुड़ा जनपद गाजीपुर को अमारीगेट थाना दुल्लहपुर से सुबह करीब 04.50 बजे गिरफ्तार किया। अन्नू ने बताया, कि मै अपने प्रेमी के कहने पर अपनी तीन बेटियो को चुहे मारने वाली दवा को खाने में मिलाकर दे दिया। जिसमे से 02 बच्ची बच गयी और 01 बच्ची की मृत्यु हो गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव थाना भुड़कुड़ा, का0 रवि राय, का0 शशिभूषण शर्मा, व म0का0 रेशमा कुमारी थाना भुडकुड़ा जनपद गाजीपुर शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर