तहरीर के अनुसार मामला अखंड नगर थाना के अन्तर्गत ग्राम बड़ोरा ख्वाजा पुर का है जहां पर राजित राम यादव के लड़के अमितकुमार को दिनांक 20/06/24 को रात 12:15 बजे के लगभग असैथा के मानवेंद्र मिश्रा, मुन्नू मिश्रा एवं अन्य अज्ञात ने जान से मारने के नियत से आए अमित कुमार को पंचायत भवन परिसर में मारपीट कर घायल कर दिए जिससे अमित कुमार बेहोश हो गया दोनो मनबढ़ अमित कुमार को अधमरा की स्थिती में छोड़कर भाग गए होश आने पर अमित कुमार किसी तरह जान बचाकर भाग लिया इसके बावजूद दोनों फिर आधे घण्टे बाद आते है कि कहीं अमित कुमार जिंदा तो नहीं है लेकिन कुछ लोगों को देखकर भाग लेते है कितने दबंग और मनबढ़ व्यक्ति है, ये लोग इसके पहले कई बड़े वारदात चुके है। पीड़ित लखनऊ में भर्ती है इलाज चल रहा है अखंड नगर थाना इंचार्ज का कहना है मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार धारा बढ़ाई जाएगी जबकि 323, 508 धारा लगी है । के मास न्यूज पत्रकार सुल्तान पुर
मनबढ़ व्यक्ति द्वारा हत्या करने की कोशिश
In