जहरीले जन्तु के काटने से 18 वर्षीया लड़की की मौत

0
14

करौंदी कलां

करौंदी कलां थाने के अन्तर्गत आज दिनांक 25/09/24 को सुबह 4 बजे अच्छे लाल पुत्री सुषमा उम्र लगभग 18 वर्ष को किसी जहरीले जन्तु के काटने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करौंदी कलां में भर्ती कराया गया था। लेकिन तबीयत बिगड़ने से सुल्तान पुर तथा जिले से रिफर लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। यह सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया। और गांव में मातम छा गया। रिर्पोट लिखने तक लाश अभी तक घर नहीं पहुंच पाई थी।

के मास न्यूज पत्रकार करौंदी कलां गीता भारती

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen − six =