अभिषेक सिंह के संगठन की पहल से बन रहे हैं आयुष्मान कार्ड

0
8

आयुष्मान वय वंदना कार्ड में योगदान देने वालों को युवा सेवा शक्ति में किया सम्मानित

 

जौनपुर- गोवर्धन इंटर कॉलेज, मुफ़्तीगंज एवं सरस्वती इंटर कॉलेज, सिरकोनी में एक गरिमामय समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने वाले नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संस्थानों को भी सम्मानित करना था।

 

मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ने कहा, “अभिषेक सिंह जैसे अधिकारी समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने न केवल प्रशासनिक सेवा में अनुकरणीय कार्य किया बल्कि अब भी समाज के हर वर्ग के लिए सक्रिय हैं। आयुष्मान योजना में उनकी संकल्पबद्धता विशेष रूप से सराहनीय है।”

खंड विकास अधिकारी श्रीमती अस्मिता सेन, डॉ. पवन कुमार राय, आलोक राय सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन में श्री सिंह के सेवाभाव की सराहना की। प्रधानाचार्य द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अभिषेक सिंह के पास लोगों का आसानी से यह कार्ड बन जा रहा है। हम क्षेत्रवासी उनके पति आभार व्यक्त करते हैं।

सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रबंधक नंद लाल यादव ने कहा कि अभिषेक सिंह और उनकी टीम ने जिस उत्साह से आयुष्मान योजना को जन-जन तक पहुँचाया, वह एक मिसाल है।”

समारोह के दौरान आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, आशा बहनों और संबंधित संस्थानों को प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और उपस्थित जनसमूह ने अभिषेक सिंह के समाजसेवा में निरंतर योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 − 12 =