आजमगढ़/थाना सरायमीर लाॅकडाउन का पालन कराने व शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस ने सरायमीर कस्बा में फ्लैग मार्च किया। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस महामारी बीमारी पूरे विश्व को अपने चपेट में ले लिया है । उससे बचाव के लिए भारत सरकार के द्वारा 23 मार्च 020 से पूरे देश में लाॅकडाउन लगाया गया है ।दूसरे पार्ट का लाॅकडाउन आज दिनांक 3 मई 020 समाप्त हो गया 3 पार्ट लाॅकडाउन 4 मई 020 से शुरू होगा। सरायमीर कस्बा को प्रशासन ने हाट स्पाट घोषित किया है। सोशल डिस्टेन्सिंग बनाते हुए शांति के साथ लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय अधिकारी फूलपुर रविशंकर प्रसाद, सरायमीर थाना प्रभारी अनिल सिंह, थाना के सभी एसआई, पुलिस फोर्स व एक बटालियन आर. ए. एफ. फोर्स के साथ थाना से निकल कर रोडवेज, पुलिस बूथ, खरेवां मोड़, सेराजी का पूरा, पुराना थाना, सब्जी मंडी, चौक महाजनी टोला होते हुए मवेशी खाना तिरहा के रास्ते फ्लैग मार्च करते हुए थाना पहुंचे ।
Azamgarh:थाना सरायमीर लाॅकडाउन का पालन कराने व शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस ने सरायमीर कस्बा में किया फ्लैग मार्च
In
