आजमगढ़: डीएलएड परीक्षा में नकल करते 12 लोग गिरफ्तार, 18.10 लाख रुपये बरामद

0
15

जनपद आजमगढ़ में आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं को सुचिता पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस ने डीएलएड परीक्षा के दौरान नकल कराते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, श्री हेमराज मीना के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर, एसओजी टीम, थाना सिधारी और रानी की सराय की संयुक्त टीम ने आज राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल रानी की सराय में छापेमारी की।

सूचना मिली थी कि डीएलएड परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर और स्कूल प्रबंधक द्वारा नकल कराया जा रहा है। टीम ने मौके पर छापेमारी की और 12 लोगों को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए लोग:

1. प्रधानाचार्य डॉक्टर अनूप कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवमूर्ति सिंह ग्राम शंभूपुर अहरौला
2. चंद्रशेखर राय पुत्र मातवर राय ग्राम सिमराहा थाना रानी की सराय
3. संतोष पटेल पुत्र स्वर्गीय राम सिंह पटेल ग्राम बिदौली थाना रौनापार
4. संजय राय पुत्र मेवा लाल राय ग्राम अमोडा थाना गंभीरपुर
5. नीरज राय पुत्र स्वर्गीय महेंद्र ग्राम लालगंज थाना देवगांव
6. नवीन कुमार सिंह पुत्र सुभाष सिंह ग्राम जीवली थाना बरदह
7. अंकुर सिंह पुत्र रामाधार यादव ग्राम रुदरी थाना रानी की सराय पद सहायक अध्यापक
8. अवनीश यादव पुत्र रामबचन यादव ग्राम सुदनीपुर थाना फूलपुर सहायक अध्यापक
9. वीरेंद्र मौर्य पुत्र रामचंद्र मौर्य ग्राम बीरभडपुर थाना जहानगंज सहायक अध्यापक
10. रामाकार सिंह पुत्र रणविजय सिंह ग्राम नैनिजुर थाना रौनापार सहायक अध्यापक
11. विकास मिश्रा पुत्र स्वर्गीय सुभाष ग्राम चंदेश्वर थाना सिधारी पद चपरासी
12. दीनदयाल यादव पुत्र खरपतु ग्राम चांडवी थाना रानी की सराय पद चपरासी

18.10 लाख रुपये बरामद:

पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। अब तक लगभग 18.10 लाख रुपये एग्जाम सेंटर और पकड़े गए लोगों के ठिकानों से बरामद किए गए हैं। इस मामले में उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके विधि कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई डीजीपी उ0प्र0, श्री प्रशान्त कुमार महोदय, श्री अमिताभ यश (एडीजी लॉ एण्ड आर्डर) महोदय, श्री पीयूष मोर्डिया (एडीजी जोन वाराणसी) महोदय एवं श्री वैभव कृष्ण (डीआईजी रेन्ज आजमगढ़) महोदय के निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस का कहना है कि वे परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रखेंगे।
Reporting by SK Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × three =