आजमगढ़: अनुसूचित जनजाति महिला की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, पुलिस निष्क्रिय

0
36

 

आजमगढ़: 19 जून 2024 जनपद आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम साकीन गुहनी में अनुसूचित जनजाति की महिला उदमती देवी, पत्नी किशन लाल, अपनी जमीन पर कब्जा करने के प्रयासों से परेशान हैं। उनका आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोग कई पीढ़ियों से उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

उदमती देवी ने बताया कि उनका 60 वर्ष पुराना मकान है, जिसके पास दो बास खूंटी, दो जामुन के पेड़, एक सफेदा का पेड़ और एक गूलर का पेड़ है। उनके घर के दक्षिण में एक पोखरी थी, जिस पर दबंगों ने मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया है। इसके बाद उन्होंने बास की खूंटी काट दी और उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि दबंगों ने पोखरी को भरकर उनके घर के सामने चारों तरफ बांध बना दिया है और उस पर पशुओं को बांधते हैं। पशुओं का गोबर, कीचड़ और गंदा पानी उनके घर के दरवाजे की तरफ बह रहा है।

उदमती देवी ने बताया कि दबंग लोग घर की महिलाओं और नवजात बच्चों को आगे करके झगड़ा करते हैं। वे उनकी बस की खूंटी काटते हैं और उनके परिवार को मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर दीवानी न्यायालय में मुकदमा दायर किया है, लेकिन दबंग लोग अभी भी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

उदमती देवी ने बताया कि उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दबंग लोग उनके घर के सामने दीवार के पास सरसों का डंठल रख देते हैं, जिससे बारिश के समय प्रदूषण फैलता है।

इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता और दबंगों के लगातार धमकी देने से उदमती देवी और उनके परिवार का भविष्य खतरे में है। उनके बच्चे इलाहाबाद में रहकर तैयारी कर रहे हैं, लेकिन दबंगों की धमकियों के कारण उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

यह मामला एक बार फिर से अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचारों और पुलिस की निष्क्रियता को उजागर करता है। यह उम्मीद की जाती है कि प्रशासन इस मामले में तुरंत कार्रवाई करेगा और उदमती देवी को न्याय दिलाएगा।
Reporting by S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

nine + 11 =