आजमगढ़: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन कब्जा करने की कोशिश, पीड़ित परिवार पर हमला

0
49

 

आजमगढ़/ आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के बयासी गांव में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन कब्जा करने की कोशिश और पीड़ित परिवार पर हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित मोती लाल ने बताया कि राम पलट पुत्र रामप्यारे ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की है। इस मामले में उन्होंने तीन बार सिधारी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

मोती लाल ने बताया कि राम पलट और उसका परिवार उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने इस मामले की शिकायत एसपी ऑफिस में भी दर्ज कराई है।

मोती लाल ने बताया कि 31 मई 2024 को पहली बार उनके मकान को विरोधियों ने गिरा दिया था। पुलिस के कहने पर उन्होंने दोबारा निर्माण कराया था। लेकिन 26 जून 2024 की रात में उनका निर्माण फिर से गिरा दिया गया।

पीड़ित परिवार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि उन्हें राम पलट और उसके परिवार से जान का खतरा है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
Reporting by S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

two × one =