जब सफलता लेनी है तो पहले माध्यम को पैना बनाइये और अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाकर लगातार काम करिये इसी लीक पर हिन्दी दैनिक पेपर केमास न्यूज की प्रबन्धन समिती लगातार अपने पत्रकारों और संवाददाताओं को प्रशिक्षित करने का कार्य करती रहती है| ये कहना है के मास न्यूज के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष इं0 लक्ष्मीकान्त कौशल का | बताते चलें की दिनांक 05/11/2023 को के मास न्यूज के लगभग 5 जिलों के ब्यूरोचीफ,सब-ब्यूरो चीफ,क्राइम ब्यूरो के साथ समस्त पत्रकारों व सवाददाताओं को प्रशिक्षित किया गया | सबसे पहले जिलों के बड़े पदाधिकारियों को प्रक्शिक्षण दिया गया तत्पश्चात समस्त पत्रकारों,संवाददाताओं को प्रशिक्षित किया गया | प्रक्शिक्षण सुबह 11 बजे से शुरू किया गया प्रशिक्षण में सात बिन्दुओं पर गहन चर्चा के साथ अग्रसारित व फील्ड में अपने को प्रमुखता रखने की भी चर्चा की गयी |
In