आजमगढ़: बीजेपी ने घोषित किए नए जिलाध्यक्ष, ध्रुव कुमार सिंह सदर और विनोद राजभर लालगंज की संभालेंगे कमान

0
0

रिपोर्ट सिद्धेश्वर शर्मा
आजमगढ़ सदर

आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश के 70 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा की है। इस कड़ी में आजमगढ़ सदर की कमान ध्रुव कुमार सिंह को सौंपी गई है, वहीं लालगंज का दायित्व विनोद राजभर को दिया गया है।आजमगढ़ में नई नियुक्तियों से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने शहर के पार्टी कार्यालय पर एकत्रित होकर मिठाई बांटी और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया।नवनियुक्त जिला अध्यक्षों ने भी पदभार ग्रहण करने से पहले शहर के प्राचीन बड़ा गणेश मंदिर और बाबा भवरनाथ मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। माना जा रहा है कि इन नियुक्तियों से पार्टी संगठन को और मजबूती मिलेगी और आगामी चुनावों में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three + 6 =