आजमगढ़: भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने दी श्रद्धांजलि

0
7

आजमगढ़,भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय उपस्थित होकर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भारतीय राजनीति में सेवा और सुशासन की मजबूत आधारशिला रखी और पोखरण परमाणु परीक्षण के द्वारा संपूर्ण विश्व को भारत के विराट सामर्थ्य का परिचय दिया।
जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व में देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
सदर जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने राष्ट्रहित के प्रति निष्ठा और सिद्धांतों के प्रति अडिगता का परिचय दिया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल, जिला मंत्री अजय यादव, मनीष सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज यादव, ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव, रतन गुप्ता, दीपक मौर्य आदि उपस्थित रहे।
सभा में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला गया। उनके योगदान को याद करते हुए सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Reporting by S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three × three =