आजमगढ़: दबंग व्यक्ति द्वारा रास्ता अवरुद्ध, पुलिस से शिकायत

0
305

 

आजमगढ़: आजमगढ़ जनपद के सदर तहसील के मौजा शेखपुरा निवासी श्यामलाल चौहान ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए दबंग व्यक्ति कैलाश चौहान पर अपने रास्ते को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया है।

श्यामलाल चौहान ने बताया कि वह गाटा संख्या 332, रकबा 0.2730 हेक्टेयर के भूमिधर हैं। वह और उनके परिवार वाले अपनी जमीन तक चकमार्ग से आते-जाते हैं। लेकिन कैलाश चौहान, जो मनबढ़, दबंग और ऊँची रसूख रखने वाला व्यक्ति है, ने अपनी जमीन खरीदने के बाद श्यामलाल चौहान के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है।

श्यामलाल चौहान ने बताया कि कैलाश चौहान के पिता राज्यपाल और भाई विधायक हैं, जिसके दम पर वह मनमानी कर रहा है। उन्होंने बताया कि कैलाश चौहान पहले भी अपनी जमीन के नाजायज कब्जे को लेकर उच्चाधिकारियों को दरखास्त दे चुका है, लेकिन अपने पहुँच का नाजायज इस्तेमाल करते हुए दरखास्त को दबा दिया गया है। इससे उसका मन काफी बढ़ा हुआ है।

श्यामलाल चौहान ने बताया कि कैलाश चौहान ने उन्हें धमकी दी है कि उन्हें अपनी जमीन कैलाश चौहान को दे देनी चाहिए, नहीं तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा।

श्यामलाल चौहान ने पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि उनकी शिकायत पर गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए कैलाश चौहान के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें और उनके रास्ते को अतिक्रमण करने से रोकें।
Reporting by S.K Sharma Azamgarh.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × two =