आजमगढ़: साइबर क्राइम सेल ने दो लोगों से 1,89,971 रुपये बरामद किया

0
47

 

आजमगढ़: जनपद आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दो लोगों से 1,89,971 रुपये बरामद कराए गए हैं।

पहला मामला: क्रेडिट कार्ड फ्राड – सीआईएसएफ के एक जवान, जो चुनाव ड्यूटी के दौरान जनपद आजमगढ़ आए थे, को 9 अप्रैल 2024 को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का बताया और जवान से उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर दिया। जवान ने साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर दिया, जिसके बाद उनके मोबाइल पर मौजूद सभी एप्लिकेशन साइबर अपराधियों के नियंत्रण में आ गए। जवान के क्रेडिट कार्ड से 89,991 रुपये डेबिट कर लिए गए।

साइबर सेल ने जांच के बाद पाया कि जवान के पैसे से एचडीएफसी का गिफ्ट कार्ड खरीदा गया था। गिफ्ट कार्ड को तुरंत ब्लॉक कराते हुए जवान का पूरा पैसा वापस करा दिया गया।

दूसरा मामला: ऑनलाइन लोन फ्राड – श्री मंगेश प्रजापति, निवासी थाना अतरौलिया, के मोबाइल पर 10 जून 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर दस लाख रुपये कम ब्याज वाले लोन देने का लालच दिया। मंगेश प्रजापति अभियुक्तों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर दिए, जिससे उनके मोबाइल का एक्सेस साइबर अपराधियों को मिल गया। साइबर अपराधियों ने मंगेश प्रजापति के खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए।

साइबर सेल ने जांच के बाद पाया कि मंगेश प्रजापति का पैसा एक्सिस बैंक में गया था। साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों द्वारा निकाले गए पैसे को ब्लॉक कराते हुए मंगेश प्रजापति का पूरा पैसा उनके खाते में वापस करा दिया गया।

जनता से अपील: साइबर सेल ने जनता से अनुरोध किया है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें। यह साइबर अपराधियों की चाल हो सकती है। किसी भी प्रकार के लोन के लिए केवल अधिकृत बैंक से संपर्क करें। किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए 1930 हेल्पलाइन या 112 हेल्पलाइन नंबर डायल करें या साइबर सेल थाना पर संपर्क करें। आर्थिक साइबर अपराधों की सूचना तीन दिन में साइबर सेल/साइबर थाना पर देने पर संपूर्ण धन वापस कराया जा सकता है।
Reporting by S.K Sharma Azamgarh

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 + 15 =