आजमगढ़ जिले के लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज मार्टिनगंज तहसील और फूलपुर के लिए कहीं बड़ी बात

0
79

 

सांसद दरोगा सरोज तहसील मार्टीनगंज अधिवक्ता भवन को देंगे 10 लाख और लाइब्रेरी के लिए 50 हजार , अधिवक्ताओं ने सांसद का किया सम्मान समारोह
आजमगढ़ जिले के मार्टीनगंज तहसील के अधिवक्ताओ की समस्याओं को देखते हुए सांसद लालगंज दरोगा प्रसाद सरोज ने अधिवक्ता भवन के लिए 10 लाख और लाइब्रेरी के लिए 50 हजार देने का वादा किया है। उक्त घोषणा बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही।मार्टीनगंज तहसील के परिसर में अधिवक्ताओं को बैठने की व्यवस्था नहीं है और टीन सेड में अधिवक्ता व वादकारी को गर्मी में परेशानी उठानी पड़ती है ,वहीं पर बरसात में पानी तहसील परिसर में भर जाता हैं । अधिवक्ताओं के आह्वान पर तहसील में मंगलवार को
लालगंज लोकसभा के सपा सांसद दरोगा प्रसाद सरोज का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दरोगा प्रसाद सरोज ने मार्टिनगंज तहसील परिसर में अधिवक्ता भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा किया ,और लाइब्रेरी के लिए 50 हजार रुपए अलग से देने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील बार संगठन मार्टीनगंज के अध्यक्ष रामप्रताप यादव एवं संचालन
वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष राय ने किया। इस अवसर पर
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा
चंद्रभान आजाद, राम अंजोर यादव, आलोक यादव, मांता यादव, उमेश सिंह, प्रेमचंद अमरनाथ यादव, सतीश कुमार यादव, भोलेंद्र यादव, कार्तिकेय राय, मो, राशिद संदीप यादव आदि लोग रहे फूलपुर संवाददाता सोनू कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

6 + four =