बुद्ध पूर्णिमा के दिन मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

0
152

 

आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के नगर पंचायत माहुल आजमगढ़ मे किया गया बुद्ध पूर्णिमा का विशेष कार्यक्रम मोमबत्ती जलाकर और पुष्प अर्पित कर लोगों ने त्रिविध पावन पर्व में अपने-अपने विचार दिए।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
डाॅ अंबेडकर ऐजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन
अध्यक्ष कैलाश कुमार गौतम, पूर्व प्रधान दिनेश कुमार गौतम वीरेंद्र कुमार राव राहुल राज अरुण कुमार
गुलशन कुमार, अमित कुमार, समाजसेविका सुमन लता बौद्ध, राहुल राज, मदन मास्टर साहब, संजय कुमार और चकमकसूद जहां, नगर पंचायत माहुल ,मोती पैर ,राजापुर माफी, (कुटिया) इमामगढ़ रसूलपुर ,और आसपास गांव के लोग अध्यक्ष कैलाश कुमार गौतम ने बताया कि बैशाख पूर्णिमा के दिन तथागत गौतम बुद्ध का जन्म हुआ और ज्ञान की प्राप्ती और महा परिनिर्वाण (मृत्य)हुआ इसलिए यह पर्व पूरे विश्व मे धूमधाम से मनाया जाता है।
क्राईम ब्यूरो चीफ
सोनू कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12 − 1 =