आजमगढ़,जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में आगामी 18 से 22 सितंबर 2024 तक राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, आजमगढ़ में आयोजित होने वाले आजमगढ़ महोत्सव 2024 की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर महोत्सव का लोगो भी जारी किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस महोत्सव में देश-प्रदेश के नामी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक हस्तियां भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य जनपद की सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक धरोहर को आम जनता के सामने प्रस्तुत करना है। इसके साथ ही, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं सहित जनपद के सभी नागरिकों को इस आयोजन से जोड़ा जाएगा।
महोत्सव में सांस्कृतिक गायन, वादन, नृत्य, मिनी मैराथन, स्केट्स, नौका दौड़ जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि महोत्सव में भागीदारी के लिए आजमगढ़ एनआईसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने जनपद से बाहर रह रहे लोगों से भी अपील की कि वे इस अवसर पर अपने घर परिवार से मिलने और महोत्सव में भाग लेने के लिए जनपद आए।
12 से 14 सितंबर 2024 तक तहसीलों में भी आजमगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 14, 15 और 16 सितंबर को हरिऔध कला केंद्र में ऑडिशन राउंड गायन और नृत्य का महासंग्राम आयोजित होगा। तहसील स्तर और महासंग्राम के विजेता मुख्य मंच पर प्रतिभाग करेंगे। 5 सितंबर से ऑनलाइन और हरिऔध कला केंद्र के रिसेप्शन पर नामांकन फॉर्म उपलब्ध होंगे। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2024 है।
महोत्सव में समूह गायन, समूह नृत्य, मेंहदी, पेंटिंग, रंगोली, वाल पेंटिंग, फोटोग्राफी, फैंसी ड्रेस, नौका दौड़, साइकिल रेस, साहित्यिक संगोष्ठी, नाटक, योगासन, श्री अन्न मिलेट्स, बागवानी, प्लांट शो आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, आजमगढ़ के पारंपरिक कला और शिल्प का प्रदर्शन, स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल और स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
18 से 22 सितंबर तक प्रतिदिन बैंड नाइट, गजल/कॉमेडी नाइट, ओल्ड इज गोल्ड नाइट, बॉलीवुड नाइट, भोजपुरी नाइट जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें अक्षरा सिंह, अल्ताफ रजा, पवनदीप, अरूणीता, तनु श्रीवास्तव, प्रतिभा सिंह बघेल, सुदेश लहरी जैसे प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 22 सितंबर को पुरस्कार वितरण और आतिशबाजी के साथ महोत्सव का समापन होगा।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोगों को जोड़ते हुए महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी और आजमगढ़ महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
बैठक में आजमगढ़ महोत्सव के ओवरऑल प्रभारी श्री परीक्षित खटाना (मुख्य विकास अधिकारी), अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, नोडल अधिकारी आजमगढ़ महोत्सव-2024 श्री आजाद भगत सिंह (अपर जिलाधिकारी वि०/रा०), मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शैलेन्द्र लाल, मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ० अशोक कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत, संजय फुनार सिंह, डॉक्टर एसोसिएशन, विद्यालय एसोसिएशन, स्वयं सेवी संस्थाएं/सिविल सोसाइटी के गणमान्य व्यक्ति एवं मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।
Reporting by SK Sharma Azamgarh