रिपोर्टर सिद्धेश्वर शर्मा
लोकेशन आजमगढ़ यूपी
आजमगढ़: श्री बालाजी ट्रस्ट सेवा समिति द्वारा समेरा रसीदगंज स्थित सिद्धेश्वर धाम में आयोजित 121 कन्याओं के भव्य पूजन कार्यक्रम में आज सामाजिक समरसता का अनूठा दृश्य देखने को मिला। इस पूजन कार्यक्रम में 11 मुस्लिम कन्याओं ने भी शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया और समाज को एकता के सूत्र में बांधने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।इस विशेष अवसर पर जौनपुर शीतला धाम चौकिया के महंत विनय त्रिपाठी जी महाराज की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी। मंदिर के प्रबंधक प्रदीप मद्धेशिया एवं पुजारी सोनू मद्धेशिया ने महंत जी का स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।अपने संबोधन में महंत विनय त्रिपाठी जी महाराज ने कहा कि कन्याएं देवी स्वरूप होती हैं और उनकी पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट और विकार दूर होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में खुशहाली केवल नवरात्रि में ही नहीं, बल्कि नारी पूजन से हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वर्ष 2026 में आजमगढ़ में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर परम पूज्य धीरेंद्र शास्त्री जी के कथा आयोजन की तैयारियां चल रही हैं, जिसमें उनकी समिति का पूरा सहयोग रहेगा।श्री बालाजी ट्रस्ट सेवा समिति के संस्थापक और भजन गायक राठौर उमेश दास जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रि में कन्याएं घर-घर पूजी जाती हैं और उनकी समिति द्वारा सामूहिक रूप से 121 कन्याओं का पूजन किया गया। उन्होंने विशेष रूप से 11 मुस्लिम कन्याओं के इस कार्यक्रम में शामिल होने को समाज की एकता और समरसता के लिए एक बेहतरीन कदम बताया। पूजन में शामिल मुस्लिम कन्याओं में आयत, पल्लवी, सारा, अलीषा, फातिमा, शगुफ्ता, रोजी फातमा, शिया आदि प्रमुख थीं।कार्यक्रम के अंत में संरक्षक जनार्दन सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान भजन कलाकार सौरभ श्रीवास्तव, विकास सिंह, गुड्डू राय, अरुण सिंह, अनाड़ी ओमकार, प्रिंस सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने भक्तिमय माहौल बनाए रखा। यह आयोजन आजमगढ़ में सर्वधर्म समभाव और सामाजिक एकता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना।
आजमगढ़: श्री बालाजी ट्रस्ट सेवा समिति द्वारा समेरा रसीदगंज स्थित सिद्धेश्वर धाम में आयोजित 121 कन्याओं के भव्य पूजन कार्यक्रम
In