आजमगढ़ पुलिस ने एक बड़े चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 8 अन्तर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर पिछले कुछ समय से आजमगढ़, जौनपुर और वाराणसी जैसे जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल, 3 बाइक, इन्वर्टर, बैटरी, अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए हैं। बरामद माल की कुल कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चोरों ने कई घरों और दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
गिरफ्तार चोरों के पास से बरामद सामान:
• 2 तमंचा .315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस, 2 चाकू
• 3 मोटरसाइकिल, 1 लैपटॉप, 2 बैटरी, 1 इन्वर्टर, 2 मोटर पम्प मोनोब्लाक,
• 2 बाली, 1 अंगूठी पिली धातु, 2 सिक्का सफेद धातु व बर्तन 1 गैस सिलेण्डर 1 हण्डा, 3 परात, 1 लोटा
• 1 एन्ड्रायड फोन व 1000 रु0
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:
1. सत्यम यादव पुत्र रमेश यादव, निवासी रूद्रपुर चेवार, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़
2. रोशन यादव पुत्र सुबेदार यादव उर्फ गोरख यादव, निवासी कंजहित, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़
3. किशन सिंह उर्फ प्रियांशु सिंह पुत्र मनोज सिंह, निवासी अबुसही, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर
4. कृष्ण कुमार चौहान उर्फ पिन्टू पुत्र सुरेन्द्र चौहान, निवासी भदेवरा, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर
5. आदर्श उर्फ अलगू यादव पुत्र बेचू यादव, निवासी विशुनपुर बसंत, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर
6. उमेश चौहान पुत्र सूरज बली, निवासी बनारपुर, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़
7. निश्चय सिंह पुत्र संदीप सिंह, निवासी भदेवरा, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर
8. दिवाकर पुत्र राधेश्याम, निवासी सकरा, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Har reporting by S.K Sharma Azamgarh







