आजमगढ़, उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन की आजमगढ़ शाखा ने आज स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (पुरूष/महिला) के वेतनमान में समानता की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से भेजा गया।
ज्ञापन में बताया गया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (पुरूष/महिला) के पद पर कार्यरत कर्मचारियों के वेतनमान में काफी समय से विसंगति चल रही है। 30 नवंबर 2011 से पहले नियुक्त कर्मचारियों को ग्रेड पे 2800 मिल रहा है, जबकि 1 दिसंबर 2011 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को ग्रेड पे 2000 मिल रहा है। इसी तरह स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (पुरूष/महिला) को ग्रेड पे 2800 दिया जा रहा है, जबकि स्वास्थ्य कार्यकर्ता (पुरूष/महिला) की पदोन्नति स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (पुरूष/महिला) के पद पर होती है।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ लखनऊ ने दिनांक 04 जुलाई 2023 और पुनर्विचार याचिका खारिज करते हुए दिनांक 01 अगस्त 2024 को स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (पुरुष/महिला) को क्रमशः वेतनमान 4500-700 (5200-20200 ग्रेड पे 2800) एवं 5000-8000 (9300-34800 ग्रेड पे 4200) दिये जाने का आदेश दिया है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर जनपद शाखा आजमगढ़ के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। ज्ञापन श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव और श्री नागेन्द्र लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दिया गया।
ज्ञापन सौंपने के समय शिवकुमार यादव (मंत्री), यशवन्त सिंह (संगठन मंत्री), आनन्द मोहन राय, राजकुमार भारती, मिथिलेश कुमार, दिवाकर सरोज, लालचन्द यादव, आनन्द मोहन राय, ऋषिकेश चौहान, राजनाथ यादव, अवनीश चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।
Reporting bhaiya S.K Sharma Azamgarh