थाना गम्भीरपुर /आजमगढ़ लगातार पिछले दिनों हो रही बरसात से जहां किसानों को राहत मिली वही
वही क्षेत्रो में कही पानी का जमाव ,कही कच्चे मकान गिरे, बहुतो के घरों में पानी व बेसमेंट भी भरे नुकसान का आकलन मुश्किल हुआ रानीपुर रजमो में मनदेई पत्नी तीरथ सिंह का कच्चा मकान भरभरा कर गया जिसमें रखा पूरा गृहस्ती का सामान नष्ट हो गए लेखपाल रामप्यारे यादव को सूचना गई।
रसूलपुर दलित बस्ती में पानी भर गया लोगो के घरों में पानी गुसने लगा, वहीं जहां से हर ग्राम सभा में विकास की गंगा बहती है उसी खंड विकास अधिकारी मुहम्मदपुर के कार्यालय से लेकर ब्लाक प्रमुख के कार्यालय तक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर में घुटने भर पानी भरा रहा वहीं मरीजों को जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है लोग यही कह रहे हैं कि जब ब्लॉक की दशा यह है तो गांव की दशा क्या होगी इससे कोई अनजान नहीं है लोग ब्लॉक पर और प्राथमिक स्वास्थ्य मोहम्मदपुर जाने के लिए घुटने भर पानी से होकर जाने के लिए मजबूर हैं और जिम्मेदार पूरी तरीके से बेखबर बैठे हैं।
महेश कुमार की रिपोर्ट